अंक- ११६६ पेज ४

का उत्पादन होगा। बैठक के बाद कैविनेट सचिव ने पत्राकारों को जानकारी दी कि देवघर और बासुकिनाथ का श्रावणी मेला, दुमका के हिजला मेला, साहिबगंज का माघी मेला एवं इटखोरी मेला को 04राजकीय महोत्सव घोषित कर दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्राी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण:-
दुमका, समाचार:- दुमका में हुए कैबिनेट बैठक में आये स्वास्थ्य मंत्राी रामचन्द्र चन्द्रवंषी ने रविवार को दुमका सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्राी ने अस्पताल की स्थिति देखकर नाराजगी जताते हुए कड़ा निर्देष दिया कि पहली वार दुमका आए हैं इसलिए सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ रहा है दूसरी वार आने के बाद कोताही बर्दाष्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सिविल सर्जन से कहा कि अस्पताल संबंधी जितनी भी समस्याएँ है उन सभी लिस्ट बनाए और विभाग को भेजें। अस्पताल की सभी समस्याओं को अविलम्ब दूर किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्राी ने सफाई कर्मीयों की मानदेय बढ़ोत्तरी अविलम्ब करने का आवष्वासन भी दिया उन्होंने कहा कि अस्पताल मे जिस-जिस चीजे की दवाईयाँ है उनकी लिस्ट बनाकर बोर्ड में चिपका दें ताकि मरिजों को परेषानी न हो। उन्होंने कहा कि इसके साथ खाने-पीने की मीनू भी चिपका कर रखें।