अंक- ११६६ पेज ५

बिना लाइसेंस के कोई भी क्रषर न चले उपायुक्त:-05
दुमका, दीन दलित समाचार:-:- दुमका के नये उपायुक्त श्री राहुल सिन्हा ने बुधवार को मैराथन बैठक कर सभी अंचलाधिकारियों को निर्देष दिया कि लंबित दाखिल खारिज का काम जल्द से जल्द पूरा किा जाए। नए उपायुक्त ने दुमका के मुख्यमंत्राी कैम्प कार्यालय का निरीक्षण किया। बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी को जिले के सभी पत्थरों खदान की स्थिति का सर्वे कराने को कहा गया। उन्होंने कहा कि बिना लाईसेन्स और अनापत्ति प्रमाणपत्रा के काई भी क्रषर नही चले, इसकी व्यवस्था सुनिष्चित किया जाए। बुधवार बैठक में अलग-अलग विभागों की समीक्षा की और आवष्यक निर्देष दिया। 22 फरवरी को कैबिनेट के तीसरे बैठक में आने वाले उच्चाधिकारियों के साथ एक-एक नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति रहगें। बैठक में शामिल होने वाले सभी मंत्राी एवं सचिव स्तर के पदाधिकारियों के आवष्वसन, परिवहन , खान पान समेत कई मसलों पर चर्चा नये उपायुक्त किये। भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को यह निर्देष दिया कि परिसदन के रंग-रोगन व अन्य कार्यों को दुरूस्त करा लें।