अंक- ११६४ पेज ३

03बस भाड़ा में कमी करने के  लिए छात्रों का एक दिवसीय का धारना:-
दुमका, दीन दलित ब्यौरो:- शनिवार को छात्रा चेतना संगठन द्वारा बस भाड़ा में कमी के लिए उपायुक्त कार्यालय के पास एक दिवसीय धारना प्रदर्षन किया। संताल परगाना प्रभारी श्री राजीव मिश्रा के नेतृत्व में धारना कार्यक्रम आयोजित हुई। दिनों-दिन बस भाड़ा बढ़ने पर उन्होंने कहा कि आठ माह में डीजल के दामों में काफी राहत मिलने बावजूद बस भाड़ा में कमी दिखाई नहीं दी। डीजल के दामों में कमी का फायदा आम जनता को नहीं हो रहा है। इस अवसर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्राी के न ाम ग्यारह सूत्राी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इधर शनिवार प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष अभाविप के कार्यकत्र्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्षन किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रविकुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य  रवि कुमार ने कहा कि बस पडावों एवं बसों के किराया तालिका को बोर्ड लगाया है। यात्राी किराया से अनभिज्ञ रहते हैं, जिसके कारण वाहन मालिक आम जनता से मनमाना किराया बसूलते हैं। इस मौके पर मोõ शैफउद्दीन, प्रदीप, राज गौरव सहित अन्य छात्रा मौजूद थे।