अंक- ११६४ पेज ६

06हिजला मेला का प्रचार संताली एवं बंगला में भी कराने का निर्णय:-     
दुमका, दीन दलित ब्यौरो:-  दुमका जिला के ऐतिहासिक मेला हिजला मेला को लेकर दुमका डीसी हर्ष मंगला ने बैठक  में इस वर्ष मेला प्रचार-प्रसार हिन्दी के साथ संताली एवं बंगला में भी कराने का निर्णय लिया गया। गुरूवार को दुमका के डीसी हर्षमंगला ने यह निर्णय लिया गया कि हिजला मेला 20 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक की होगी । इसके अलावा जनजातीय  हिजला मेला में इस वर्ष मेले में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाने के लिए दुमका डीसी ने सीटीटीवी लगाने का निर्देष भी जारी किया। हिजला मेला समिति की बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी सह सचिव हिजला मेला समिति सुधीर कुमार ने मेला आयोजन की तिथि को 20 फरवरी से 27 फरवरी 2015 के लिए सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम उपसिमिति एवं अन्य आसमितियों की बैठक में सदस्यों के नाम में आवष्यक संषोधन किया जाएगा। इस वर्ष स्मारिका में निजी संस्थानों के विज्ञापन भी आमंत्रित किये जाएँगे। बैठक में जनजातिय हिजला मेला आयोजन समिति के सदस्य पदाधिकारीगण, शहर के विषिष्ट व्यक्ति मौजूद थे।