अंक- ११६४ पेज ८

08बीडोओं के निर्देष पर बीइइओ नरेष दास ने मौंके पर जाकर विद्यालय की व्यवस्था की जांच की। इसके साथ ही बीइइओ ने मध्याह्न भोजन की समस्या से संबंधित विभाग की रिर्पोेट भेजने का आष्वासन भी दिया। यह जुलुस विद्यालय से बासुकीनाथ मुख्य बाजार होते हुए गुजरा। बीडीओ संजय कुमार दास ने मांग पत्रा की एक प्रति उच्चाधिकारियों को देने और बच्चों की समस्याओं का समाधान जल्द ही करने का आष्वासन दिया। जुलुस में बच्चों के साथ पूर्व नगर अध्यक्ष बमबम पण्डा, पिंकु पण्डा, भवानी, सिकदार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
संत तेरेसा उच्च विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित -
दुमका समाचार – संत तेरेसा उच्च विद्यालय दुमका दुधानी की सेवानिवृत प्रधानाध्यिपका को बुधवार को भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर विद्यालय में षुरूआत प्रार्थना सभा से की गयी, जिसमें प्रधानाध्यापिका सिस्टर सेलिना के भावी जीवन के लिए ईष्वर से प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर सहायक षिक्षका वंदना श्रीवास्तव ने कहा कि यहाँ कि छात्राएँ मैट्रिक परीक्षा में अच्छे नम्बरों से सफलता प्राप्त कर राज्य में नाम रौषन कर रही हैं। षिक्षिका सुसान्ना हेम्ब्रम ने विदाई संदेष प्रस्तुत भी किया। इस अवसर पर सचिव सिस्टर प्रधानाध्यिपिका, षिक्षिकाओं में सिस्टरबर्तिला के सहित अन्य षिक्षक भी मौजूद थे।