अंक- ११६२ पेज ४

04सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है| मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि प्यारे झारखंड वासी हमें अतीत के उज्ज्वल पक्षों से प्रेरणा लेनी है लेकिन हमें भूतजीवी नही बनना है मैं इस बात पर बाल देता आ रहा हूँ कि झारखंड को भविष्य की चुनौतियों तथा सुअवसरों पर अधिक ध्यान देना चाहिए| हमें एक सम्रद्ध स्वालंबी झारखंड का निर्माण करना है तो आइए अब भविष्य की ओर देखें|

जगह-जगह पर धूम रही सरस्वती पूजा की:

दुमका: दुमका उपराजधानी में 24 जनवरी शनिवार को माँ सरस्वती पूजा की काफी धूम देखी गई| सरस्वती पूजा के अवसर पर दुमका और इसके आस-पास क्षेत्रों में माँ सरस्वती की प्रतिमा को पूजा अर्चना की| इसके दूसरे दिन 25 जनवरी रविवार को कुछ जगहों की प्रतिमा विसर्जन की गई तथा कुछ जगहों की प्रतिमा 26 जनवरी सोमवार को विसर्जन किया गया इस दौरान कई जगहों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था| जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया|