अंक- ११६२ पेज ६

06मेलर आदिम जनजाति मोची की एक बैठक:

दुमका, दीन दलित रिपोर्टर: दुमका के केंद्रीय कार्यालय नेतूर पहाड़ी में मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोची का एक बैठक की गई| इस बैठक में १४ फ़रवरी २०१५ को मेलर आदिम जनजाति मोची का १० वाँ स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है इस मौके पर श्री दामोदर सिंह ने कहा की मेलर आदिम जनजाति अपने आगे का आंदोलन को तेज करेगा साथ ही अपने समाज के संबंधित श्री सिंह ने कई समस्याओं पर विचार विमर्श किया| यह बैठक मेलर आदिम जनजाति के अध्यक्ष श्री दामोदर सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण हुआ| इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, सरदार सिंह, मेलर सहित काफ़ी संख्या में मेलर समाज के लोग मौजूद थे|

जोरो-शोरो से हो रही रैली की तैयारी: झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस को लेकर झामुमो के प्रखंड कामेरी की बैठक में २ फ़रवरी को दुमका गाँधी मैदान में होने वाली झमूमो की रैली में प्रखंड से अधिक से अधिक संख्या में लोगो की भागीदारी सुनिशिचत करने पर विचार विमर्श किया यह बैठक प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर सोरेन की अध्यक्षता में सम्पन हुई|