अंक- ११४९ पेज ४

04झारखण्ड राज्य प्राथमिक षिक्षक संघ की बैठक
दुमका, दीन-दलित ब्योरो:- झारखण्ड राज्य प्राथमिक षिक्षक संघ की एक बैठक की गई। बैठक में षिक्षकों के खिलाफ सरकार द्वारा किए जा रहे लगातार अन्यायपूर्व फैसले की निंदा की गई। वित्त विभाग ने वेतन निर्धारण के लिए फिटमेट टेबुल जारी किया था, जो राज्य के षिक्षकों को 2006 से ही देय था, लेकिन इतने विलम्ब से जारी करने बावजूद त्राुटि व समीक्षा के बाहने इसके कार्यालय पर रोक लगा दी गई। उच्चतमक न्यायालय के आदेषानुसार षिक्षकों को नियुक्ति तिथि ग्रेड- 1 (एक) का पूर्ण लाभ यथाषीघ्र देने की मांग की गई। पारा षिक्षकों को सम्मानपूर्ण वेतनमान व नियमित रूप  से वेतन देने की मांग की गई। बैठक में आन्दोलन का सफल बनाने पर चर्चा की गई। राज्य संगठन के महासचिव ब्रज बिहारी पाण्डेय के आवहान् पर बीस अक्टूबर को मांगे के समर्थन में झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्राी का घेराव निर्धारित किया गया है। बैठक में पारा षिक्षकों को भी सम्मानपूर्ण वेतनमान व नियमित वेतन देने की मांग की गई। इस लाभ को अविलम्ब षिक्षकों को देने की मांग की गई। यह बैठक श्री श्याम किषोर सिंह गांधी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में सुमन यादव, विष्वनाथ गौराईं, अष्विनी कुमार आदि मौजूद थे।