अंक- ११४९ पेज ५

05मनरेगा श्रम बजट कर चार दिवसीय प्रषिक्षण हुआ सम्पन्न
दुमका, दीन दलित समाचार:- शनिवार को मनरेगा श्रम बजट कर 4 दिवसीय प्रषिक्षण सम्पन्न काठीकुण्ड के नकटी में श्रम विभाग के टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ एक बैठक की गई।  जिसमें विभिन्न-विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने इन जानकारी को बढ़े चाव से सुने। बैठक में जिला स्तरीय रिर्सोस टीम में आत्मा के निदेषक डाॅõ दिवेष सिंह, जिला गव्य विकास पदाधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी व प्रदान संस्था के टीम लीडर द्वारा प्रषिक्षण दिया गया। सभी प्रषिक्षण प्राप्त के बाद प्रत्येक पंचायत के वर्ष 2015-16 के मनरेगा श्रम वजट तैयार के लिए योजनाओं का चयन ग्राम सभा द्वारा तालाब, चेक डैम, सड़क, कुंआ निर्माण योजनाओं खाका तैयार करेगें। बीडीओ श्री छोटेष्वर कुमार दास ने जानकारी दी कि श्रम वजट वर्ष 2015-16 के लिए आईपीपीइ के तहत् प्रखण्ड के स्वयं समूह की महिला स्वयं सदस्य, रोजगार सेवक, लगातार सौ (100) दिन काम करने वाले मजदूर सहायक अभियंता कनीय अभियंता, प्रषिक्षण में शामिल हुए 2015-16 के लिए योजनाओं का चयन में कोई अनियमितता नहीं बरती  जाया इसके लिए विभाग ने अभी से योजनाओं के चयन के लिए सदस्यों को पूर्ण जानकारी दी गयी। इस मौके पर रोजगार सेवक, उदय मराण्डी, प्रषांत कमार दत्ता, अर्गास्टन हाँसदा, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, प्रखण्ड पदाधिकारी आदि बैठक में मौजूद थे।