अंक- ११४९ पेज ७

07दुमका, दीन-दलित ब्योरो:- दुमका और आस-पास हुदहुद तुफान से दुमका शहर और इसके आस-पास क्षेत्रों के लोग सहमें हुए दिखे। रविवार को दुमका शहर के षांत नाजारा देखा गया। हुदहुद तूफान से सहमें को काम ही नजर आये। दुमका डीसी हर्ष मंगला ने हुदहुद से लोगों को नहीं घबराने की बात कही है, उन्होंने कहा कि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए प्रषासन तैयार खड़ी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बिजली, पानी, जैसी आवष्यक सेवाओं की व्यवस्था भी की गई। हुद हुद तुफान में प्रषासन से जनता से अपील की कि तुफान के दौरान नदियाँ और डैम के किनारे नहीं जाए,  जहाँ जल जमाव होता है वहाँ से उपर के इलाके में चले जाए, तूफान से पहले सलाइ्र और पर्याप्त मात्रा में मोमबत्ती अपने घरों में व्यवस्था कर ले। बिजली कड़कने के समय पेड़ के निकट न जाए।घरों में खाद्ध सामग्री एवं अन्य जरूरत समान रखे। हुदहुद तूफान दुमका एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में प्रषासनिक बैठक के जरिये तुफान में सर्तकता बरताने का निर्णय लिया गया। तूफान में जिला नियत्रांण कक्ष दुमका में खोल दिया गया। हुदहुद तूफान के कारण सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी हैं दुमका डीसी हर्ष मंगला के निर्देष में दुमका जिला सूचना और जनसम्पर्क विभाग से लोगों को लाउडस्पीकर द्वारा तूफान से (हुदहुद) नहीं घबराने की अपील की गई। काठीकुण्ड में रविवार को अंचलाधिकारी एवं बीडीओ ने प्रखण्ड कर्मियों की बैठक की गई जिसमें 12 से 14 अक्टूबर तक कर्मचारियों की तैनाती की गई।