अंक- ११४६ पेज ३

03दुमका, दीन दलित ब्यौरो:- 01 अक्टूबर बुधवार केा दुमका इण्डोर स्टेडियम में ग्राम प्रधान मांझी संगठन की बैठक की गई। प्रमण्डलीय अध्यक्ष ने कहा कि बगैर ग्राम सभा किए विकास योजनाएँ संचालित हो रही है इससे अनियमितता और बढ़ा है, तथा ग्राम प्रधानों की लगातार उपेक्षा की जा रही है। बैठक में संताल परगना को अलग राज्य बनाने, ग्राम सभा को समुचित अधिकार देने गैंजर्स सर्वे सेटलमेन्ट के रिकार्ड आॅफ राइटस में दर्ज खतियानी रैयतों के वंषजों को सरकारी संस्थाओं में नौकरी देने, एवं प्रमण्डल के सभी खेतों में विषेष योजना तहत गंगा का पानी पहुँचाने की मांग की गयी। यह बैठक संगठन क ेप्रमण्डलीय अध्यक्ष श्री भीम प्रसाद मण्डल की अध्यक्षता सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि सारी उपेक्षाओं से पीडि़त होकर संगठन ने आगामी विधान सभा चुनाव में उम्मीदवार उतारेगा। बैठक में भीम सोरेन, रूसोराम बास्की, विभूति भूषण यादव, सुमन राय आदि मौजूद थे।
असत्य पर सत्य की विजय:-
दुमका, दील दलित संवाददाता:- नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री विनोद कुमार लाल पर लगाये गये आरोप को बेबुनियाद निकला। नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री विनोद कुमार लाल के खिलाफ पारित अविष्वास प्रस्ताव के खारिज कर दिया गया। उपाध्यक्ष ने कहा कि नवरात्रा का समय और असत्य पर सत्य