अंक- ११४६ पेज ४

04की विजय हुई है। उन्होंने कहा कि गुणवक्ता को दरकिनार कर हो रहे कार्यों पर नकेल कसने के कारण हटाने का खेल खेला गया है। कुछ पार्षद एकजुट होकर उनके खिलाफ साजिष कर अविष्वास प्रस्ताव लाया था। लेकिन उन पार्षदों को सच्चाई के सामने झुकना पड़ा है। बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में उपाध्यक्ष का 4 पार्षदों ने गर्मजोषी से नगर परिषद उपाध्यक्ष को स्वागत् किया, स्वागत् के दौरान मिठाइयाँ बांटी तथा आतिष बाजी भी की गई। उन्होंने कहा कि अधिनियम के विरूद्ध अविष्वास प्रस्ताव लाने एवं वोटिंग कराने वाले दोषी पीठासीन पदाधिकारी एवं बारह पार्षदों के खिलाफ शीध्र ही मानहानि का मुकदमा किया जाएगा। इस मौके पर पार्षद महेषराम चंद्रवंषी, अरबी खातुन, सरिता सिन्हा एवं मनोज दारूका सहित काफी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।
जिला कार्यालय में सव्च्छता अभियान:-
दुमका:- दुमका में बुधवार 02 अक्टूबर को भारत सरकार के अधीन कार्यरत एनएफएसओ की ओर से कार्यालय की साफ सफाई अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा की गई। वरीय सांख्यिकी अधिकारी एसके मिश्र ने जानकारी दी कि दो अक्टूबर के दिन गांधी जंयती के अवसर पर कार्यालय खुला रहेगा और वह स्वच्छता से संबंधित योजना भी निर्धारित है।