अंक- ११४६ पेज ७

07सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन दुमका सूचना भवन में:- 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर दुमका सूचना भवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों ने बापू एवं षास्त्राी जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस षुभ अवसर पर स्वामी विषवस्वरूपानन्द जी महाराज ने बापू के सत्य एवं अहिंसा के मार्ग को अपनाने की अपील की। फादर सोलोमन ने बाईबिल में अंकित सत्य और अहिंसा के संदेष से अपने विचार व्यक्त की तथा विष्व में षांति एवं खुषहाली की कामना की। मो0 आविद खान, नीरेन्द्र सिंह ने बापू जी के बताये मार्ग पर चले की प्रतिबद्धता दोहरायी तथा अपने विचार व्यक्त की। डीपीआरओ पदाधिकारी श्री प्रभात षंकर ने सर्वधर्म प्रार्थना में स्वागत किया। इस सर्वधर्म प्रार्थना सभा अवसर पर एसी अनुप टी मैथ्यू, डीडीसी रामाषंकर प्रसाद पूर्व सांसद अभयकान्त प्रसाद, पूर्व विधायक कमलाकान्त प्रसाद, राजकुमार हिम्मतसिंहका आदि ने बापू जी एवं षास्त्राी जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। पण्डित ललन जी महाराज एवं उनके छात्रा एवं छात्राओं में बापू के प्यारे भजन ‘‘बैष्णव जन’’ एवं रघुपति राघव’’ का सस्वर गायन कर लोगों को विभोर किया।