अंक- ११४६ पेज ८

08झारखण्ड राज्य एनआरएच एम अनुबंध कर्मचारी संघ आमरण अनषन पर बैठे -
षनिवार से झारखण्ड राज्य एवं आर एच एम अनुबंध कर्मचारी संघ ने चार सूत्राी मांग एवं कर्मचारी संघ अपनी सेवा को नियमित करने को लेकर मुख्यमंत्राी हेमंत सोरेन के आवास के समक्ष आमरण अनषन पर बैठे। चार सूत्राी मांगों एमपीडब्ल्यू संबंधित संचिका को अविलंब राज्य नियमित करने की प्रक्रिया षुरू करने की एएनएम, जीएनएम संचिका को राज्य मंत्रिमंडल से स्वीकृति संचिका को मंत्रिमंडल से स्वीकृति देकर नियमित प्रक्रिया षुरू करने की एन आर एचएम में कार्यरत षुरू की जाय, कर्मियों से संबंधित संचिका का राज्य मंत्रिमंडल से स्वीकृति देकर नियमित प्रक्रिया षुरू करने की एवं संघ के पदाधिकारियों पर किये गये दमनात्मक कार्रवाई अविलंब वापस लेने की मांगे प्रमुख रखी गयी। आमरण अनषन पर बैठे कर्मियों ने बताया कि झारखण्ड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले यहाँ खिचुरिया में श्री सोरेन के आवास के सामने यह अनिष्चितकालिन आमरण अनषन तब तक जारी रहेगा जब तक कि उनकी चार सूत्राी मांग पूरी नही हो जाती। अनषनकारियों ने बताया कि कई बार सरकार उन्हें आष्वासन देते रही है पर कैबिनेट से पास नहीं किया जा रहा है। इस अवसर पर अचेन्द्र बास्की, रामलाल सोरेन,आनन्द कुमार विजय ंिसंह पहाडि़या, प्रेमचंन्द्र हांसदा, बिन्दु मुर्मू, सुनिल कुमार टूडू, तौफिक अंसारी आदि आमरण अनषन पर बैठे थे।