अंक- १११६ पेज ७

07गाड़ी समय पर नहीं पहुँच सकी तो एक आम आदमी के घर आग लगी होने पर क्या होगा। सड़क जाम कर रहे छात्रा फायर ब्रिगेड के अधिकारी को निलंबिल करने और उनका इंक्रीमेंट रोकने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम के कारण दोनो और गाडि़यों की लंबी कतार लग गई थी। फायर ब्रिगेड कार्यालय दुमका में पुलिस लाईन डाॅ0 प्रोमदनी हांसदा एवं उनके परिवार सहित मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने कई बार सूचना के बावजूद भी समय पर दमकल गाड़ी नहीं पहुँच सकी। इसके बाद स्वयं डाॅ0 प्रोमदनी हांसदा के पति पाल मुर्मू ने दमकल कर्मियों से काफी मिन्नते कि लेकिन कोई फायदा नहीं, करीब एक घंटे के बाद दमकल गाड़ी घटनास्थल पहुँची तबतक एक घंटे के बाद घर के अंदर के सारे समान धूँ-धूँ कर जल गए।

2 मार्च बंद का असरदार रहा- दुमका    
उपराजधानी:- दुमका और आस-पास में 2 मार्च को झारखण्ड का असरदार रहा। जिला अध्यक्ष श्री रंजीत जायसवाल के नेतृत्व में बाजार बंद कराया। रविवार दुमका बाजार एवं सड़क पर परिचलन पूरी ठप रहा। दुमका के डीसी चैक से गाँधी मैदान तक वाहन कतार पर खड़ी थी। उधर पत्ताबाड़ी चैक पर झाविमों