अंक- १११५ पेज ३

03आयुक्त कार्यालय के समक्ष स्कूल संयोजिकाओं ने दिया धरना- दुमका
दुमका, दीन-दलित ब्योरो:- एमडीएम योजना के तहत माध्यमिक एवं माध्यमिक स्कूल में कार्यरत संयोजिका का वाजिब तनख्वाह नहीं मिलने से षनिवार को आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया। संयोजिका सह रसोईया संघ की प्रमंडलीय अध्यक्ष श्रीमती रीनादास ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेष पर देष के सभी स्कूलों में मिड डे मिल की व्यवस्था लागू है। वर्ष 2004 से समिति के सदस्य अपने कार्यो का निर्वहन कर रहे है, लेकिन सरकार इनका मानदेय नहीं बढ़ा रही है। माधवचंद्र महतो ने कहा कि एक तरफ सरकार महिला को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रकार की योजना चला रही है, लेकिन संयोजिका तथा रसोईया के पद पर कार्यरत महिलाओं की स्थिति दयनीय है। इतना ही नहीं मीड डे मिल के भोजन में कोई गड़बड़ी होने पर दोष नहीं रहनेे के बावजुद भी समिति के सदस्यों को दंडित किया जाता है। उन्होंने कहा कि मानदेय नहीं बढ़ाया गया तो आंदोलन किया जाएगा।