अंक- १०४१ Page-6

दुमका संवादाता (१६.०८.१२): पारा शिक्षकों के साथ भारत की नई नीति के तहत पूरे देश मे राष्ट्रीय व राज्य स्तर के सरकारी विभाग मे अनुबंध पर नियुक्त कर्मियों की सेवा नियमित करने सी माँग को ले कर उपरज्धानी दुमका मे अखिल भारतीय अनुबंध कर्मचारी महासंघ का गठन किया गया है| महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक अशोक कुमार सिन्हा ने यह जानकारी देते हुए बताया की सरकार के साथ महासंघ की ओर से देश के सभी राजनीति दलों से भी प्रखंड से लेकर जिला व राज्य स्तर पर पाँच वर्ष से अधिक दिनो से अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमित करने अनुबंध कर्मियों का सामूहिक बीमा करने पी०पी०एफ० व प्रौन्नति का लाभ देने शिक्षा व भूमिधर अधिनियम मे नियमो से अधीन पारा शिक्षको को नियमित शिक्षक के रूप मे वेतन आदि का लाभ देने एवं राष्ट्रीय अनुबंध कर्मचारी वेल्फेअर फंड की व्यवस्था सुनिस्चित करने के लिए लोकसभा चुनाव २०१४ मे अपने एजेंडा मे शामिल क्र इसे चुनावी घोषणा पत्र मे सम्लित करने की कोशिश की जाएगी| राष्ट्रीय संयोजक श्री सिन्हा के मुताबिक महासंघ के निबंधो के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों में बिहार के शिव शंकर प्रसाद, आशा कुमारी, महाराष्ट्र के चंदन कुमार, बाहर प्रदेश के धारनी धुर राय, पश्चिम बंगाल के सुशानतो, असम के राजूगोराई आदि की सहमति प्राप्त हुई|
सौ छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग
दुमका संवादाता: टाइम सेवर कोचिंग सेन्टर इक वर्ष भी ११ वीं कक्षा के १०० गार्ब एवं मेधावी विधार्थी को नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था कराने की कवायद शुरू की सेन्टर की निदेशक अरुण कुमार सिंह ने बताया की इसके लिए कोचिंग सेन्टर मे एक स्कालरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया है| इस टेस्ट के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है श्री सिंह ने बताया की रजिस्ट्रेशन के लिए कोचिंग सेन्टर मे फॉर्म उपलब्ध किए जा रहे है इक टेस्ट के लिए ३१ अगस्त तक विधार्थी अपना राजेस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है| श्री सिंह ने बताया कि यह स्कालर शिप टेस्ट २ सितंबर को आयोजित किया जाएगा उन्ने बताया कि इस टेस्ट मे नवम एवं दशम से गणित, विज्ञान और अँग्रेज़ी विषय से १०० वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएँगे|