अंक- १११५ पेज ५

05ग्रामीण डाक सेवको की हड़ताल चैथे दिन भी रहा जारी:-       
दुमका,:- ग्रामीण डाक सेवक संघ का बेमियादी हड़ताल चैथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। इस हड़ताल में सभी डाक कर्मचारियों ने निर्णय लिया गया है कि हम अपनी समस्याओं को जनता के समक्ष भी ले जाएँगे। यहाँ के प्रधान डाक घर के प्रांगण में संताल परगना के विभिन्न डाकघरों से आऐ ग्रामीण डाककर्मियों ने हड़ताल में योगदान दिया। ग्रामीण डाक सेवकों ने तीसरे में ग्रामीण डाककर्मियां द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर जुलूस निकालकर प्रदर्षन भी किया। हड़ताल की चैथे दिन में अखिल भारतीय ग्रामीण सेवक संघ के प्रमंडलीय सचिव ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने ग्रामीण डाक सेवकों को सिविल सर्वेट घोषित कर दिया है। इससे भी डाक सेवक खुष नहीं है, इनकी मांगे है कि ग्रामीण डाक कर्मियों को केन्द्रीय कर्मियों की तरह सुविधा दी जाए, जो सुप्रीम कोर्ट की पीठ मे तलवार कमेटी की रिपोर्ट पर सिफारिष दी थी। चेतया की मांग पूरी होने तक आन्दोंलन जारी रहेगा।