अंक- १११४ पेज ३

03सीएम ने किया 3 ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजनाओं का षिलान्यास:-
दुमका, रानीष्वर:- झारखण्ड के मुख्यमंत्राी श्री हेमंत सोरेन दुमका में 37.16 करोड़ की 3 ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजनाओं षिलान्यास किया। मुख्यमंत्राी श्री हेमंत सोरेन ने इस मौके पर कहा कि झारखण्ड के सभी डेम के पाली का लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा इसके लिए पहल की जा रही है। श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पेयजल के साथ सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी का व्यवस्था करने में सरकार जुटी हुई है। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में ग्रामीण पेयजल योजनाओं से जलसहिया को भी जोड़ा जाएगा। ध्वाजा पाड़ा सड़क के षिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्राी श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि दूसरे चरण में मसानजोर से पष्चिम बंगाल की सीमा तक इस सड़क का विस्तार किया जायेगा। रेल बजट में झारखण्ड की हुई उपेक्षा पर श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि यदि बजट में झारखण्ड की उपेक्षा हुई तो वह केन्द्र सरकार से वार्ता करेगें। समारोह में झामुमो के केन्द्रीय सचिव विजय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष पुलिस नाथ मराण्डी, उपाध्यक्ष अषोक कुमार, मुखिया सविता टूडू ने अपने विचार रखे। मौंक पर आयुक्त एटक, डीआइजी प्रिया दुबे, उपायुक्त हर्ष मंगला, सदर प्रखण्ड के बीडीओ विजय कुमार सोनी आदि मौजूद थे।