अंक- १११४ पेज ७

07नारियल फोड़कर 300 बेड की अस्पताल का किया षिलान्यास:-  
हंसडीहा:- सांसद निषिकांत दुबे ने हंसडीहा में नारियल फोड़कर 300 बेड की अस्पताल का षिलान्यास किया। सांसद निषिकांत दुबे ने कहा कि हंसडीहा में इस अस्पताल को पीपीसी मोड़ में संचालित किया जायेगा। इस षिलान्यास में सांसद निषिकांत दुबे को काफी परेषानी का सामना करना पड़ा। क्योंकि ग्रामीणों का दावा है कि जिस जमीन पर षिलान्यास किया जा रहा है, वह उनकी जमीन है। ग्रामीणों  ने इस विषय पर जमकर विरोध किया तथा सांसद निषिकांत दुबे को ग्रामीणों ने पथराव भी किया। सांसद के समर्थकों के साथ उनलोगों की झड़प भी हुई। इधर सरैयाहाट बीडीओ सह सीओ का कहना है कि यह जमीन वन विभाग की है इसमें ग्रामीणों का कोई अधिकार नहंी है। वहाँ का प्रधान भी चर्तुभुज यादव का भी यही कहना है कि वह वन विभाग की जमीन है। वन विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को जमीन दे दिया है। उन्होंने कहा कि जमीन को अवैध रूप से कब्जा किया है।