अंक- १११३ पेज २

02दुमका प्रखण्ड विकास भवन में ।डव् साहब से पुछताछ किया उन्होंने कहा कि बीपीएल तथा एपीएल का कार्य ऊपर से ही रूका हुआ है, पूरे जिलें में किसी का एपीएल नहीं बना है। यहाँ साल भर बीत जाने के बाद भी वर्षो का कार्य रूका हुआ है तो झारखण्ड का विकास कहाँ हुआ मंत्रियों तथा नेताओं के अवास में या एपीएल व बीपीएल बन चुका है तो यहाँ के भोले-भाले जनता को सरकार के पास नहीं है। लोग उम्मीद करके उम्मीदवार को चुनते है और यहाँ धोखाधड़ी से लोगो को फंसाया जाता है। अगर इसी तर से कार्य होते रहे तो झारखण्ड में विकास होना असम्भव है। विकास की पटरी एक तरफ उठती है तो एक तरफ से लुढ़कती है। सब कार्य ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है और झारखण्ड में विकास होता रहा है। अगर जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं ढंढा गया तो वह दिन दूर नहीं जब झारखण्ड वासियों एक होके विराट आन्दोलन के रूप् में बदल देगा तभी सोयी हुई झारखण्ड  सरकार की नींद खुलेगी, नहीं तो जल्द से जल्द ही रूकी हुई कार्य को क्षमता को तेजी लावें तथा लोगों की उम्मीद पर सरकार खरा उतरे। दीन-दलित पत्रा (सम्पादक)