अंक- ११०९ Page-१

आम आदमी की लहर:-
देष भर में अब आदमी की लहर देष में पूरे तेजी स ेचल रहा है। अब देष की राजनीतिक का भार आम-आदमी उठाने के लिए सामने आ रही है, क्योंकि अब आम आदमी जान चुके है कि देष की बिगडी हालत को सुधारने के लिए आगे आने की जरूरत है। अपेक्षा के अनुरूप आम आदमी पार्टी ने देष भर में ज्यादा से ज्यादा सीटो पर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारीयाँ षुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी के उभार से अन्य राजनीतिक दलों का बैचेन होना स्वभाविक है। लेकिन अपनी ऐसी स्थिति के वे स्वयं जिम्मेवार है, क्योंकि वे खुद का संचालन न केवल निजी कम्पनियों की तरह से कर रहे थे, बल्कि एक नये किस्म के सामंतवाद से ग्रस्त थे।