अंक- ११०९ Page-२

उसने बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान:-
भी षुरू करने का ऐलान किया है। फिलहाल जैसा महौल है, उसे देखते हुए इसमें कोई षक नही है कि चंद दिनों में ही लाखों लोग जुड़ सकते है। आम आदमी पार्टी एक नये तरह का राजनीतिक दल है। हाल ही में उसने दिल्ली में हलचल पैदा कर दी है, साथ ही उल्ल्ेाखनीय हासिल कर सारे देष में भी हलचल पैदा कर दी है। इस राजनीतिक दल सार्वजनिक तौर पर चाहे जैसी प्रक्रिया व्यक्त करे, यह स्पष्ट है कि वे चिंतित और आषंकित नजर आ रहे है, आम आदमी पार्टी ने एक तरह से भारतीय राजनीतिक के पूरे परिदृष्य को बदला है, उसने साबित किया कि समाज को दिषा देने और उसके हितो को सर्वेपरि रखने वाली राजनीतिक का वास्तव में संभव है। यह अच्छी बात है कि आप के उभार को देखते हुए सभी राजनीतिक दल अपनी रीति-नीति बदलते देख रहे है। लेकिन बात तब बनेगी उनके इस बदलाव पर आम जनता भी यकिन करेगी। यह दल समाज के सभी तबकों को आकर्षित कर रहा है। और षहरी क्षेत्रों में उसके प्रति तो विषेष उत्साह दे रहा है। इसका एकमात्रा कारण है कि आम आदमी पार्टी ने खुद को सचमुच औरों से अलग दल के रूप मे साबित करने में सफलता पायी है। यह भी खास बात है कि उसने राजनीतिक में नये तौर-तारिका स्थापित कर दिये है। अब तीसरे-चैथे की बात करने वाले दलों को भी चेत जाना चाहिए क्योंकि अब आम आदमी यह भी जान चुके है कि देष अब खतरे में इसे बचाने के लिए किसी को न किसी को आगे आने की जरूरत आन पड़ी है।