अंक- ११०९ Page-३

सोहराय पर्वं में मुख्यमंत्राी ने मांदर बजाऐ:-
दुमका,:- उपराजधानी में सोहराय पर्व के अवसर में मुख्यमंत्राी श्री हेमंत सोरेन तथा सांसद श्री षिबु सोरेन पधारे, साथ ही सोहराय पर्व के अवसर पर दुमका बुधवार को मांझी थान में एक कार्यकर्म में मुख्यमंत्राीजी मांदर भी बजाये एवं उन्होंने दुमका के गांधी मैदान में कार्यकर्म में सबोधित करते हुए कहा कि समाजिक जीवन में जिने के लिए संस्कृति ही एक मात्रा पहचान है। संस्कृति का प्राकृति से अटूट रिस्ता है। इस रिस्ते को कायम रखना हमारा कत्र्तव्य है। इस वर्ष के भंाति हर वर्ष इस तरह का कार्यक्रम होना चाहिए। सोहराय पर्व पर गांधी मैदान एवं संताल परगना महाविद्यालय में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्राी श्री हेमंत सोरेन मांदर की थापर पर जमकर थिरके। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नौजवनों को सोहराय पर्व के अवसर पर यह प्रण लेना चाहिए कि अपनी पारम्पारिक सांस्कृतिक व्यवस्थाओं का निर्वाह करेंगे। गांधी मैदान में बुधवार को मुख्यमंत्राी श्री हेमंत सोरेन ने पहली बार सोहराय पर्व के अवसर पर इस तरह का कार्यक्रम करवाया। झामुमो सुप्रोमों श्री षिबू सोरेन ने कहा कि सोहराय पर्व आदिवासियों का पहचान से जुड़ा है। संताल अर्सें से इस पर्व को काफी नेम-निष्ठा से मनाते आ रहे है। उन्हांेने कहा कि संस्कृति को साथ लेकर कई देष व राज्य तरक्की की सिड़ी चढ़ी है।