अंक- ११०७ Page-१

फिसलते हालात:-
कांग्रेस में बड़े पैमाने पर बदलाव अति आवष्यक हो चुके है, इस बदलाव संकेत खुद ब खुद सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी की ओर से दिए जा रहे है। किस्म किस्म को चर्चाओं के बीच इसकी संभावना जाताई जा रही है कि कांग्रेस सरकार और संगठन में काम राज योजना की तरह से बदलाव कर सकती है। लेकिन जब तक यह काम पूरा नहीं हो जाता या फिर उसका खाका सामने नहीं आता तब तक यह कहना कठिन है कि देष की यह सबसे पुरानी पार्टी सही राह पर आ गई है कुछ केन्द्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को संगठन में लाया जा सकता है। अब सरकार में बदलाव से कुछ हासिल नहीं होने वाला। जब बदलाव करना चाहिए था तब तो कांग्रेस ने किसी की सुनी नहीं और उल्टे केन्द्रीय सत्ता के आलोचको को झिड़का गया।