अंक- ११०७ Page-३

आयुक्त ने की संसाधन केन्द्र का निरीक्षण:-
दुमका, दीन दलित:- आयुक्त संथाल परगना दुमका द्वारा जिला उद्योग केन्द्र, अवस्थित हस्तषिल्प संसाधन केन्द्र का निरीक्षण करते हुए इस केन्द्र में चल रहे जादोपोटिया पेंटिग के उत्पादन का अवलोकन किया। जादोपोटिया पेंटिंग का कार्य कर रहीं महिलाओं से आयुक्त ने पुछा कि वा पेंटिग तैयार करने में कितना समय लगता है और इससे आमदनी कैसा होता है। इस पर महिलाओं ने बताया कि घर का काम करने के अलावे 100/- रू0 प्रतिदिन प्रति महिला आमदनी हो जाती है। जादोपोटीया से उत्पादन में जुड़े कार्यो का भी निरीक्षण किया आयुक्त महोदय को विस्तार पूर्वक श्री सुधीर कुमार सिंह परियोजना पदाधिकारी ने सारे वस्तुओं की जानकारी दी। इस अवसर पर श्री रमेष प्रसाद गुप्ता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, दुमका श्री निर्मल कुमार उद्योग विस्तार पदाधिकारी के मास्टर टेªनर सिखा आनन्द एवं कार्यालय के सभी कर्मी भी उपस्थित थे।

पुनर्वास एवं पुर्नस्थापन के कार्यो से संबंधित समीक्षात्मक बैठक
दुमका:- आयुक्त संथाल परगना दुमका की अध्यक्षता में पाकुड़ जिला में पैनम कोल माईस के द्वारा चलाये जा रहे पुनर्वास एवं पुर्नस्थापन के कार्यो से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में पैनम कोल माईन्य द्वारा भूमि, षिक्षा स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, खेलकुद एवं सांस्कृतिक महिला षक्तिकरण, वैवाहिक सहायता, अन्व्योष्टि के समय आर्थिक सहायता के बारे में चर्चा की गई। बैठक मेें पावरपोइन्ट प्रजेन्टेषन के द्वारा बताया गया कि