अंक- ११०७ Page-४

भूमि अधिग्रहण के मामले में प्रभावित लोगों में 90 प्रतिषत लोगों को मुआवजा मिल गया है। शेष विस्थापितों को शीघ्र मुआवजा दिया जाएगा। पैनम में पैनम कोल माइन्य द्वारा लगभग 28 हेक्वेयर में कृषि कार्य कराया गया है। यह वह क्षेत्रा है जहां खुदाई का कार्य पूरा हो चुका है। 785 प्रभावित लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया है। सहयोग के मौके पर महिलाओं को साड़ी एवं जोड़े में वृद्धों को कम्बल दिया जाता है। वार्षिक खेलकुद के आयोजन भी कराये जाते है। पैनम कोल माइन्स द्वारा तीन प्रा0 विद्यालयों का निर्माण आलुबेरा, लिट्टीपाड़ा एवं डंगालपाड़ा में कराया गया है। 30 तलाबों का निर्माण कराया गया है। एवं 350 ट्यूबवेल लगाया गया है। आयुक्त ने निर्देष दिया कि स्वच्छ वातावरण सुनिषिचत करे। उन्होंने यह भी कहा कि तालाबों में मछली पालन को बढ़ाया दिया जाए तथा महिलाओं का स्वयं सहायता समूह बनाएँ। बैठक में उपायुक्त, पाकुड़ मुख्य महाप्रबंधक पैनम कोल माईन्य इत्यादि उपस्थित थे।