अंक- ११०७ Page-५

परेषान रहे ग्राहक, बैंको की षाखाओं में ताले लगने से
दीन दलित दुमका:- बुधवार को विभिन्न मांगों के समर्थन में सभी प्रखण्ड क्षेत्रा के स्टेन बैंग सहित अन्य बैंको की कर्मियों शाखाओं में ताला बंद कर कामकाज ठप कर दिया जिससे दुमका जिला के सभी बैंकों में दिनभर खाताधारियों को काफी परेषानियों का सामना करना पड़ा। खाताधारियों ने बैंक के सामने दिनभर गुजार दिया। हड़ताल के कारण दुमका जिला के भारतीय स्टेट बैंक के 33 शाखाओं सहित विभिन्न राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों के करीब 100 शाखाओं में कामकाज ठप रहा। एक दिवसीय हड़ताल का निजी बैंको के कर्मियों ने भी समर्थन किया और कामकाज ठप रखा। भारतीय स्टेट बैं सेंट्रल बैंक, इलाहाबाद बैंक, नेषनल बैंक आदि बैंको सहित सभी राष्ट्रीयकृत बैंक के ब्रांच में ताला लटका रहा। श्री रवि प्रतप ने कहा कि वेतन वृद्धि को लागू नहीं करने से बैंक कर्मियों को काफी परेषानी हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे जनता का हित नहीं होगा। इस बढ़ती महंगाई से बैंक कर्मी त्रास्त है। एसबीआई स्टाफ ऐसोसिएषन के सहायक महासचित श्री रवि प्रताप के नेतृत्व में क्षेत्राीय सचिव श्री विजय सिन्हा, सचित केवल दास, रविलाल हांसदा, देविन मुर्मू, पवन केषरी अजय प्रसाद, रणजीत तिवारी एवं संजय कुमार सहित हड़ताली बैंक कर्मियों ने सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की।