अंक- ११०७ Page-६

एक सप्ताह के अन्दर शुरू होगा अतिक्रमण हटाने का काम
दुमका:- दुमका के सिविल एसडीओं श्री श्याम नारायण राय ने अंचलाधिकारी और दुमका टाउन थाना प्रभारी को दुमका शहर में टीन बाचार चैक से रेलवे स्टेषन पर से अतिक्रमण हटाने के संबंध में जरूरी कार्रवाई करने का निर्देष दिया। सिविल एसडीओं ने बताया कि एक सप्ताह के अन्दर टीन बाजार से तथा स्टेषन से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके पूर्व दुमका डीसी श्री हर्ष मंगला ने एनएसयूआई नेता पंकज कुमार राय की षिकायत पर टीन बाजार से अतिक्रमण हटाने का निर्देष सिविल एसडीओ श्री श्याम नारायण राम को दिया गया था। झारखण्ड उच्च न्यायालय के आदेष के बावजुद इस इलाके में अतिक्रमण हटाया नहीं गया है। श्री राय ने डीसी को दिए पत्रा में यह जानकारी दी थी कि टीन बाजार में ट्रैफिक पोस्ट से लेकर रेलवे स्टेषन तक सड़क पर अतिक्रमण के कारण अक्सर इस इलाके में जाम की समस्या रहती है। हाल में ही कचहरी केम्प से भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी हो चुकी है। टीन बाजार चैक से रेलवे स्टेषन तक सड़क पर से अतिक्रमण हटाने का काम एक सप्ताह के अन्दर शुरू होगा। सिविज एसडीओ ने बताया कि यदि अतिक्रमणकारियों ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रषासन सप्ताह भर के बाद कार्रवाई करेगा।