अंक- ११०७ Page-७

नाला एवं फतेहपुर प्रखण्ड में सहियाओं का सम्मेलन
दुमका, नाला:- दुमका के ग्रामीण क्षेत्रा नाला तथा फतेहपुर प्रखण्ड में शुक्रवार को सहियाओं सम्मेलन संपन्न हुआ। इस मौके पर सिविल सर्जन डाॅõ बी. के. साहा ने कहा कि एनआरएचएम के तहत संचालित कार्यक्रमों को गांव देहात तक पहुँचाना जरूरी है, ताकि समाज स्वस्थ रह सकें, तभी स्वास्थ्य संबंधी योजनओं के तहत संचालित कार्यक्रम सफल होंगे, उन्होने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से निष्चित रूप से षिषु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी की दिषा में जागरूकता का प्रचार प्रसार होगा। बीडीओ श्री प्रषांत कुमार लायक ने कहा कि एमटीसी वार्ड में बच्चों की कमी होती संख्या पर उन्होने कि सामूहिक जिम्मेवारी से ही मामला सुलझेगा। सहिया सम्मेलन को अन्य अतिथियों के द्वारा भी संबोधित किया गया। वही कार्यक्रम के क्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सहियाओं को चच्चा-बच्चा की समुचित देखभाल, रोगो से बचाव के उपाय सहित अन्य आवष्यक जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर प्रमुख बबीता मुर्मू, उप प्रविमलकांत घोष डीपीसी पंकज झा डी पी एम दीपक कु0 गुप्ता, चिकित्सा प्रभारी, षैलेन्द्र झा, स्वयं सेवी संस्था नीड्स के रोहित सिंह देव, बदलाव फाउंडेषन के आषिष कुमार, सोएब अहमद, चिल्ड्रेन के सब्रुत बसु, संजीव सिंह, सहित नाला एवं फतेहपुर प्रखण्ड की 240 सहियाएं एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।