अंक- ११०६ Page-४

मेलर संगठन के लोग जाम स्थल पर डटे रहे। इधर रामगढ़ बाजार के साथ-साथ गम्हरियाहाट, औड़तारा मोड़, चन्द्रदीप, गजम्बा, लगला में भी सड़क जाम कर दिया था। जामा चैक, सिलांदा, भुरभरीपुल, बाबुपुर, चुटोनाथ में मुख्य सड़क जाम कर दिया था। जाम के दौरान बस, ट्रक, छोटी-बड़ी सवारी गाडि़यां नहीं चली, जिससे लोगो का आना-जाना पुरी तरह बंद हो चुकी थी। जाम के कारण उत्पादक ग्रामों से सब्जियां बाहर नहीं जा सकी। इससे स्थानीय हाट-बाजारों में हरी-सब्जी सस्ती थी। इससे सब्जी उत्पादक किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। चांदनी चैक में दुमका पाकुड़ मुख्य पथ पर सड़क जाम तिसरे दिन भी जारी रहा है। भुइया, घटवाल, खैतोरी को आदिम जनजाति का दर्जा दिलाने का आष्वासन सरकार वा प्रषासन पुरी नहीं किया।