अंक- ११०६ Page-५

बीडीओ मांग माफी:- मसलिया के मेलर संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंघ मेलर ने बंद समर्थको द्वारा बीडीओ श्री अरविन्द कुमार ओझा के साथ विवाद पर चर्चा बैठक में कि गई। गुरूवार को बीडीओ की गाड़ी को बंद समर्थक ने रोक लिया था तथा इसी को लेकर जाम के नतृत्वकत्र्ता को सवारी एम्बेसेडर को छोड़ने की अनुरोध किया परन्तु वे लोग उग्र हो गए इधर जाम का नेतृत्वकत्र्ता डोमन सिंघ मेलर ने बाताया कि बीडीओ मसलिया बल पूर्वक जाम को तोड़ने की कोषिष की थी। बीडीओ दुव्र्यवहार का आरोप लगाया गया था। बैठक में निर्णय लिया गया था कि जब तक बीडीओ मेलर समुदाय से माफी नहीं लेते तब तक गाड़ी को छोड़ा नहीं जाएगा। षनिवार को मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा के आन्दोलन के दौरान बंद समर्थको द्वारा कब्जा कर लिए गए बीडीओ के सरकारी वाहन को वर्ता के बाद छोड़ दिया गया।