अंक- ११०६ Page-८

4 दिसंबर को अनषनकारियों की हालत बिगड़ गई, तीसरे दिन अनषकारियों को चिकित्सीय जांच के बाद डाॅõ बागीष ने कहा कि अनषनकारियों की हालत गम्भीर तत्काल इन्हे अस्पताल में भत्र्ती की जरूरत है। अनषनकारियों को संबोधित करते हुए राज्य प्रतिनिधि श्री संजय कुमार ने कहा कि सरकार की संवेदनहीनता षिक्षक आहत है, उन्होने कहा कि मांग पूरा होने तक पारा षिक्षकों का आन्दोलन जारी रहेगा।
और अंत में मुख्यमंत्राी लक्ष्मी लाडली योजना के तहत लाभूको को चयन
दुमका:- 17 दिसंबर को विभिन्न प्रखण्डों में मुख्यमंत्राी लक्ष्मी लाडली योजना के तहत लाभूको को चयन के लिए षिविर लगाया जाएगा। जिला सूचना एवं जनसम्र्पक पदाधिकारी श्री प्रभात षंकर ने जानकारी दी कि इस योेजना के अन्तर्गत अभियान चलाकर अधिक से अधिक लाभूको को जोड़ने के उपदेष्य से सरैयाहाट, रानीष्वर, गोपीकान्दर जरमुण्डी तथा रामगढ़ प्रखण्डों में षिविर लगाया जाएगा तथा दुमका, जामा, मसलिया, षिकारीपाड़ा तथा काठीकुण्ड प्रखण्डों में इसके दुसरे दिन को षिविर का आयोजन किया जाएगा। षिविर का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। लाभूकों को आवष्यकतानुसार जाति, आवसीय तथा आय प्रमाण-पत्रा जांचोपरांत षिविर में ही संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, लाभुकों के लिए संस्थागत प्रसव जन्म तथा परिवार नियोजन से संबंधित प्रमाण-पत्रा षिविर के दौरान ही निर्गत करना सुनिष्चित करेंगे।