अंक- ११०० Page-१

काली पूजा और दिपावली का धूम:
दीन दलित संवाददाता:- षनिवार 02.11.2013 को काली पूजा की लोगों उमंग देखी गई, जिससे उपराजधानी दुमका शहन में काफी भीड़ देखी गई, भीड़ के कारण बाजार चहक रही थी। लोग काली पूजा और दिपावली की खरीदारी कर रहे थे। दिपावली के रात सारा शहर और आस-पास मकान चमक उठे। लोग एक दुसरे को दिपावली की बधाई के साथ मिठाई के रंग दिपावली मनाई इस काली पूजा में कुछ भिन्न थे लोग पहले दिपावली के रात को ही काली माँ की पूजा किया करते थे, लेकिन इस साल थोड़ा भिन्न हो गया। एक दिन पहले ही काली माँ की पूजा की गई और दुसरे दिन माँ लक्ष्मी और श्री गणेष जी का पूजा की गई। काली पूजा की धूम दुमका के दुर्गास्थान, रसिकपुर, डंगालपाड़ा, मोचीपाड़ा (गांधीनगर) आदि जगहों पर बड़ी धूम-धाम से मनाई गई। गिधनी पाहड़ी कडहरबील (हरिजन काॅलोली) में श्मसान काली जी पूजा की जाती है।