अंक- ११०० Page-३

धनतेरस में दुमका उपराजधानी में उत्सव:
दुमका:- धनतेरस पर दुमका मार्केट में लोगो की काफी भीड़ देखी गई। लोगों ने अपनी-अपनी पंसद से चीजों की खरीदारी की। धनतेरस में ऐसा मानना है कि इस दिन सोने-चाँदी और सामनों के खरीदने पर घर में सुख-षांति के साथ समृद्धि आती है। वाहनों, इलेक्ट्राॅनिक समान, सोना-चाँदी के जेवर, बर्तन तथा घरेलू उपयोग के अन्य सामान की जमकर खरीदारी हुई। धनतेरस के अवसर पर सोने-चाँदी के सिक्कों की खुब बिक्री हुई। जेवर खरीदने के लिए महिलाओं की खासी भीड़ देखी गई। अनुमान लगाया गया कि दुमका शहर में करीब 5 (पाँच) करोड़ रूप्ए के सोना-चाँदी व्यवसाय हुआ। बर्तन दुकानो पर भीड़ अधिक होने के कारण लागों को खरीदारी करने में परेषानी भी हुई। धनतेरस को लेकर षहर में कई अस्थायी बर्तन की दुकाने भी खुल गई है। बर्तन दुकानों में स्टील के बर्तन का सबसे अधिक बिक्री हुई। टीवी की खरीदारी करने वाले लोगों के लिए एलसीडी एवं एलईडी बाजार, नीचे बाजार, थाना रोड स्थित दुकानों में अच्छी खासी भीड़ देखी गई। फ्रीज, वाषिंग मषिन, वाटर प्यूरीफायर आदि सामानों की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी।