अंक- ११०० Page-४

सुरक्षा को लेकर प्रषासन की पहल: दीन-दलित, दुमका:- शुक्रवार 01 नवंबर को पुलिस और व्यवसायियों के सााि शहर की सुरक्षा को लेकर जिला प्रषासन ने एक अहम बैठक की। यह बैठक उपायुक्त श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में सम्पन हुई। बैठक द्वारा बताया गया कि शहर की बढ़ते अपराध को रोकने के लिए शहर की व्यवसायियों से सहयोग की अपील की गई। व्यवसायियों ने शहर के मुख्य स्थलों टावर चैक, अम्बेदकर चैक, पौखरा चैक, टीन बाजार, बस स्टैंड, मारवाड़ी चैक आदि जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव दिया गया। सीसी टीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव उपायुक्त ने शहर के चार जगहों पर सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया। उपायुक्त श्री हर्ष मंगला ने सभी व्यवसायियों को अपने-अपने दुकानों में भी सीसी टीवी कैमरा लगाने का निर्देष दिया गया। ताकि कोई भी वारदात की जानकारी कैमरे में कैद हो सके, और सिविल ड्रेस में तैनात रहेगी पुलिस प्रषासन। व्यवसायियों में एसपी से शहर की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चैक-चैराहों सिविल डेªस में पुलिस की तैनाती करने का निर्देष दिया गया। थाना प्रभारी से पुलिस अधिक्षक तक सभी पुलिस अधिकारियों को मोबाईल सभी व्यवसायियों को दिया गया। उपायुक्त ने व्यवसायियों को पुलिस अधिकारियों के नंबरांे पर एस.एम.एस. के माध्यम से भी अपनी समस्या रखने का निर्देष दिया।