अंक- ११०० Page-६

श्री पीटर बुधवार को दुमका में पत्राकारों के साथ बातचीत में कहा कि राज्य में किसानों के विकास के लिए कोई निति नहीं है। किसानों को ऋण नहीं मिल रहा हैं, जिससे किसानों की स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है। युवाओं को रोजगार करने के लिए आसानी से लोन मुहैया नही हो पाता है। और बेरोजगारी की समस्या बढ़ती ही जा रही है। जिला अध्यक्ष श्री रंजीत जायसवाल की अध्यक्षता में सम्मेलन आयोजित की गई थी। राजा पीटर ने कहा कि उनके मत्रित्व काल में उत्पाद विभाग में राजस्व वसूली 180 करोड़ रूप्ए हो गया था। एमआरपी से अधिक खराब बेचने वालो के विरूद्ध भी कारवाई षुरू की गई थी। अब कार्रवाई नहीं हो रही है, इस मौके पर प्रदेष महासचिव भगवान सिंह, प्रदेष सचिव ओम प्रकाष प्रसाद, राष्ट्र छात्रा सचिव सत्येन्द्र कुमार यादव, प्रदेष छात्रा अध्यक्ष मनोज यादव दुमका लोकसभा क्षेत्रा प्रभरी राम स्वरूप यादव आदि मौजुद थे।