अंक- १०९८ Page-६

क्यू काप्लेक्स बनेगा बासुकीनाथ धाम में। षिव गंगा में बनेगा आउटलेट। रद्द होगा टेंडर। सूर्य मंदिर का होगा विकास:-
बासुकीनाथ – गुरूवार को बासुकीनाथ में आए पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव री सजल चक्रर्वति ने बताया कि अअब पर्यटन के दृष्टिकोण से बासुकीनाथ धाम की विकास होना जरूरी बताया गया। उन्होंने कहा कि अब बासुकीनाथ धाम में क्यू काप्लेक्स बनेंगे इसके लिए स्थल का मुबआवजा भी किया। कावरियों की सुविधा के लिए बनने वाली क्यू काप्लेक्स के लिए पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव श्री सजल चक्रवर्ती ने बताया कि क्यू काप्लेक्स के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 3 करोड़ रूपए खर्च कि जाएगें। शेष 8 करोड़ बी.आर.जी.एफ मद से खर्च करेंगे। षिवगंगा घाट के कावरिया पथ से होकर सीधे कार पड़ाव के क्यू काप्लेक्स में आएगे। और यहाँ से सिधे संस्कार मण्डप होते हुए मनिदर प्रांगण पहुचेगें। इसके लिए महिला तथा पुरूष कावरियों की अलग-अलग स्थान चिहिन्त किए जाएँगे। श्री चक्रवर्ती ने कहा कि बासुकीनाथ षिवगंगा घाट में गन्दे पानी की निकासी के लिए आउटलेट बनाने की योजना भी चल रही है।