अंक- १०९८ Page-७

यह कार्य 24 लाख 80 हजार की लागत की होगी। री चक्रवर्ती ने कहा कि षिगंगा क पानी में गंदगी रोकने के लिए साबुन सर्फ के लिए उपयोग पर पाबंदी लगाए जाए। इसके लिए उन्होंने मन्दिर प्रभारी संजीव कुमार को कहा कि षिगंगा घाट पर आॅपन साॅवर लगाए जाए। ताकि लोग पहले साबुन से नहाकर बाद में षिवगंगा में नहाए। श्री चक्रवर्ती ने बासुकीनाथ क आसपास के अन्य पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी ली तथा उन्होंने सूर्य मन्दिर के विकास के लिए पहल करने की बात की। सूर्य मन्दिर के विकास के लिए राषि का आवंटन पूर्व में हो गया था, किसी ने सुधि नहीं ली तो राषि वापस होगा पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव श्री सजल चक्रवर्ती ने बासुकीनाथ में बन रहे टुस्टिर इंफाॅर्मेषन सेन्टर के अधुरे निर्माण कार्य को देखकर काफी नाराजगी जतायी। जिला परिषद के पदाधिकारी से जानकारी हासिल कर इसके ठेकेदार को काली सूची में डालने का भी निर्देष दिया।