अंक- १०९८ Page-८

इस मौके पर बीडीओ श्री संजीव कुमार, प्रषिक्षु डिप्टी क्लेक्टर श्री गौतम कुमार नगर अध्यक्ष श्री मन्टु लाहा कार्यपालक पदाधिकारी श्री षिवाजी भगत, श्री मानवेन्द्र प्रसाद नगर उपाध्यक्ष श्री मणिकांत मंडल श्री अनूपलाल मंडल गौरव कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
दुमका हवाई अड्डा को अन्तराष्ट्रीय स्तर का दर्जा:
दुमका – दुमका हवाई अड्डा को अब अन्तराष्ट्रीय स्तर का दर्जा देने की प्रक्रिया सरकार की शुरू हो चुका है। इस सबंध में पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव सजल चक्रवर्ती ने कहा कि दुमका हवाई अड्डा के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व से हवाई अड्डा को 4 हजार वर्ग फीट जमीन है और शेष 6 हजार वर्ग फीट जमीन लेना है। आठ टीआर तथा क्यू 4 सौ माॅडल का हवाई जहाज इस कवायद के बाद उतर पाएगा। उन्होंने कहा कि 50 सीटर हवाई जहाज यहाँ उतर पाएँगे। हवाई अड्डा होकर गुजरने वाली हाई वोल्टेज के तार को हटाने के दिषा से काम चला रहा है ताकि हवाई जहाज उतरने के दौरान हादसे का षिकार न हो पाए। एयर बस तथा बोंडग आदि के लिए 9 हजार वर्ग फीट जमीन की जरूरत है।