अंक- १०९७ Page-१

फेलिन तुफान में हाई अलर्ट:
उपराजधानी:- बंगाल खाड़ी से उठे भंयकर तुफान ने लोगो को चकमा करके रख दिया है। झारखण्ड के कई इलाकों में शनिवार से ही मौसम का मिजाज बदला सा लगा इस विषय में श्री हर्ष मंगला ने शनिवार को जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाकिधारी के आलावा अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कई निदेष दिये। उन्होने कहा कि तुफान आने के साथ ही ग्रामीणों इलाकों के कच्चे मकान में रहने वाले लोगों केा षिघ्र ही पक्के मकानों में सिफ्ट करने का निदेष दिया तथा गाँव में सूखा राषन की व्यवस्था की जाय। तुफान से निपटने के लिए नगर थाना परिसर में आपदा प्रबंधन की बैठक सिविल एसडीओ श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में हई। इसमें दुमका सदस्यों को बुलाया गया, शहर की पूजा कमेटी सदस्यों को भी बुलाया गया।