अंक- १०९७ Page-२

बैठक में तुफान से निपटने के लिए बिजली कनेक्षन को ठीक से लगाने का निदेष दिया गया। ताकि शाट सर्किट से किसी प्रकार की अनहोनी न हो सके। जिले के पूजा पन्डालों की सुरक्षा के लिए पूजा कमेटी के सदस्यों एवं पुलिस को खास तौर पर एहतिहात बरतने को कहा गया है। शनिवार को एनाउंस करके लोगो को बताया गया कि तुफान से भयभीत नह हो अपने-अपने घर में रहे, तथा इसके लिए प्रषासन भी सर्तक है, उन्होने कहा कि कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया गया है। तुफान से बचाव के लिए सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है।
बारिष की वजह से मेला रहा बेजान: दुमका:- रविवार की सुबह नवमी से ही बारिष की बुंदे तेज हो गई। लोग बारिष में नवमी का भीड़ कुछ ज्यादा नजर नहीं आई। जिसके कारण मेला का रौनक खत्म होने का संभावना लगती है, रविवार सुबह से ही रिमझिम की बारिष शुरू हो गई थी तथा मेला में भी नवमी को लो ना के बराबर में दिखाई दिये। सोमवार को भी सुबह से आसमान में बादल आ रहे थे। लोग सहमेंहुए है कि कही यह बंगाल की खाड़ी वाली तुफान न हा जाय। इस बार दुर्गापूजा में दुकानदारों को काफी नुकसान हो गई। क्योकि एक यह फेलिन तुफान का हल्ला ऊपर से यह बारिष रविवार से बारिष नजर आई लोगों में जो उत्साह-उमंग भी वह तुफान के कारण सोमवार तक फेलिन तुफान का भय खत्म कर दिया जिसके कारण दुकानदारों जो मेला में तिरपाल के भरोसे से लगी है उनलोगों काफी कठनाई का सामना करना पड़ा तथा उनलोगों केा कुछ ज्यादा नुकसान भी हो गया। बंगाल खाड़ी से उठे भंयकर चक्रवाती तुफान फेलिन में शनिवार से ही पूरे इलाकों के लोगों को दहषत में रखा।