अंक- १०९७ Page-३

उपायुक्त ने पथ परियोजना के कार्यान्वयन के लिए संबंधित सहायक निदेषक को दिया।दुमका, दीन-दलित ब्योरो:- उपायुक्त दुमका श्री हर्ष मंगला ने एõडीõबीõ सम्पोषित गोविंदपुर, जामताड़ा, दुमका, साहेबगंज पथ परियोजना के लिए संबंधित सहायक निदेषक को दिया, तथा श्री हर्ष मंगला ने कहा कि जिला प्रषासन की ओर से जो भी सहायता होगी वह पूरी की जाएगी तथा हर संभव सहायता देने के लिए हमलोग तैयार है। फेज 2 और फेज 3 के अन्तर्गत जो भी कार्य लंबित है उनहे संबंधित अंचलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के सहयोग से जल्द पूरा किया जाय। फेज् 2 के अन्तर्गत धीमी गति से चल रहे कार्य से खिन्नता प्रकट करते हुए उन्होने संबंधित सहायक निदेषक को जबरजस्त फटकार लगाई। उन्होने कहा कि काम कोपूरी तन्मयता से करे अन्यथा बैठकों से कुछ नहीं होने वाला है। मुझे किसी भी हालत में कार्य की प्रगति चाहिए। श्री हर्ष मंगला ने फेज् 2 के अन्र्तगत बाईपास का काम अविलम्ब शुरू करने का निदेष दिया। उपायुक्त ने कहा कि फेज् 2 के 527 मुआवजे के मामले में 420 का भुगतान हो गया है और अभी 107 लंबित है। फेज 3 के अन्तर्गत चल रहे कार्य के अन्तर्गत 24 में से 1 (एक) स्ट्रक्चर का कार्य बचा है। इसके अन्तर्गत कुल 894 मामले में से 531 का भुगतान हो गया है और 363 लंबित है। इन मामलो तुरन्त निपटारा करने का निदेष दिया गया। जो भी स्ट्रक्चर कार्य में बाधा पहुँचा रहे है उनको सहायक निदेषक संबंधित अंचलाधिकारी के सहयोग से हरवाएँ। नये बने पुल-पुलियाँ पर वर्षा का पानी जमाव नहीं होनी चाहिए रास्ते किनारे फलैक पर भी पानी का जमाव नहीं होना चाहिए।