अंक- १०९७ Page-४

उपायुक्त ने सख्त निदेष दिया है कि दुमका जिला अन्तर्गत फेज 2 और फेज 3 के चल रहे कार्य युद्ध स्तर पर पुरा करें। बैठक में अपर समाहर्ता दुमका जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहायक निदेषक फेज 2 और फेज 3 सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
माँ का दर्षन के लिए लगा तांतादुमका:- उपराजधानी में महाष्टमी तथा नवमी को दुर्गास्थान में भक्तों की कतार लगी हुई थी। अष्टमी में महागौरी की पुजा के लिए अलग-अलग दुर्गा मन्दिरों एवं पूजा स्थल में सुबह से ही भक्तों की काफी भीड़ देखी गई। अष्टमी में भक्त माँ के उपवास रखते है तथा माँ की पूजा से कष्ट से मुक्त हो जाते है। यहाँ महाष्टमी के दिन माँ दुर्गा को डालिया चढ़ाने की परंपरा है तथा नवमी के दिन भी दुर्गास्थान में भक्तों का तांता लगा हुआ था। नवमी के दिन में दुर्गास्थान रसिकपुर तथा विभिन्न जगहों में बकरा के बलि दी जाती है। दुर्गास्थान में बकरे के भी बलि के लिए लाइन लगाते है। इस बार महिलाओं की भीड़ को व्यवस्थित करने में महिला समिति की टीम सक्रिय रही। महागौरी की अराधना के साथ ही पूरा दुमका शहर माँ दुर्गा की श्रद्धा एवं भक्ति के रंग में डूब गया था। दुमका शहर के कई जगहों पर आकर्षक पण्डाल बनाए गए थे। तथा माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी- दीन दलित बयूरो रजक