अंक- १०९७ Page-६

सभी बीडीओ क्षेेत्रा में जनता दरबार लगाने का निर्देष:दुमका, दीन-दलित ब्योरो:- बुधवार को उपायुक्त श्री हर्ष मंगला ने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि सभी बीडीओ क्षेत्रा में जनता दरबार लगाने के क्रम में अपने प्रखण्ड के सभी मुखिया के साथ बैठक करे तथा सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण संबधित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाए, जिन लाभुकों का खाता खुलाना है। श्री हर्ष मंगला ने कहा कि सरकारी योजनाओ का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना हमारा लक्ष्य है। उसे पूरा करने में किसी प्रकार की कोताही बर्दाषत नहीं की जाएगी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन योजना अन्तर्गत ग्राम संगठन गठन के 881 अनुमनित लक्ष्य के विरूद्ध 263 ग्राम संगठन बनाए गए है। उपायुक्त ने कहा कि शेष लक्ष्य को अविलम्ब पूरा किया जाए। माह अक्टूबर 2013 के लिए अत्योदय अन्न योजना के लक्षित परिवारों को 1.00 रू प्रति किलो ग्राम की दर से कुल 35 किलो ग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 17.10.2013 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है। इसके अलावा उक्त तिथि को ही उक्त योजनान्तर्गत आदिम जनजाति (पहाडि़या) लाभूकों को पूर्व की भांति वितरण केन्द्रों से कुल 35 किलो ग्राम चावल मुफ्त में प्राप्त करने हेतु दिनांक 17.10.2013 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है। माह अक्टूबर 2013 के लिए मुख्यमंत्राी खाद्यान्न सहायता योजना (बीõपीõएलõ) के लक्षित परिवारों को 1.00 रू प्रति किलो ग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 25.10.2013 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है। वितरण व्यवस्था को प्रभावकारी एवं परदर्षी बनाने हेतु 29 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न प्रखण्डों में की गई है एवं आदेष दिया है कि