अंक- १०९७ Page-७

मुल्याकन के साथ-साथ खाद्यान्न वितरण के माप तौल को भी जाँच करेंगे तथा 17.10.2013 एवं 25.10.2013 को प्रतिवेदन भी समर्पित करेंगे। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेषन योजनान्तर्गत जनजातीय क्षेत्रिय उपयोजना के 15448 के लक्ष्य के विरूद्ध 15332 लाभूकों को स्वीकृति दी गई है। विषेष अंगीभूत उपयोजना के 799 लक्ष्य के विरूद्ध 790 लाभूकों को स्वीकृति दी गई है। बैठक में उपविकास आयुक्त डी आरडीए निदेषक, अनुमण्डल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी जिला षिक्षा अधीक्षक एवं जिला के पदाधिकारीगण सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सभी एलईओ मौजूद थे। आम आदमी बीमा योजना पर विषेष बल देते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी इस योजना के बारे में लेागों को विस्तृत जानकारी दे, ताकि इसका लाभ जनता को मिल सके। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन योजना अन्तर्गत ग्राम संगठन बनाए गए है।एनõआरõएलõएमõ योजना के अन्तर्गत एसएचजी प्रविष्टिअन्तर्गत 8811 के अनुमति लक्ष्य के विरूद्ध 3131 प्रविष्टियाँ की गई है। उपायुक्त श्री हर्ष मंगला ने कहा कि शेष को अविलम्ब पूरा किया जाए।