अंक- १०९७ Page-८

दुर्गा पूजा की चहल-पहल:
दुमका:- दुमका जिले में दुर्गा पूजा की चहल-पहल देखी जा रही है। जगह-जगह आकर्षक पण्डाल बनाये जा रहे है। इस अवसर पर दुमका में झाँकी एवं जुलूस निकाले जाते है कुछ स्थानों पर मूर्ति विसर्जन एवं जूलूस को लेकर शांति भंग होने की संभावना बनी रही है। इसलिए यह अव्यन्त आवष्यक है कि जहाँ जूलूस एवं जुलूस को लेकर शांति भंग होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए यह अत्यन्त आवष्यक है जहाँ जुलूस निकाला जाता है मेले लगते है वहाँ पुरी सतर्कता बरतनी चाहिए। समिति के सदस्य प्रतिकूल परिस्थितियों में कंट्रोल रूम पुलिस अधीक्षक एवं उपायुक्त को सूचना देंगे। पूजा समिति पण्डालों में निष्चित तौर पर अग्निषामक यंत्रा रखेगें साथ ही बालू से भरी बाल्टी आदि भी रखेगें, ताकि विषेष परिस्थति में इसका उपयोग कर सके, और आकस्मिक दुघर्टना से बचा जा सके। पण्डालों में बिजली हेतु हुक आदि लगाकर बिजली की व्यवस्था नहीं रहनी चाहिए। पूजा समिति को अपने-अपने पण्डालों में जेनेरेटर की व्यवस्था रखनी चाहिए ताकि बिजली गुल होने की स्थिति में अवधित घटनाओं को अंजाम देने पर अंकुष लगाया जा सके। सभी पूजा समितियां असमाजिक तत्वों पर अंकुष रखने हेतु अपने स्तर से कुछ वोलोंटियर्स को रखना चाहिए महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं को अलग-अलग लाईन बनाने में सहायता मिले साथ ही यातायात आदि को पण्डाल के पास व्यवस्थित करने में सहायता करना चाहिए। सभी वोलोंटियर्स को पूजा समितियों के द्वारा बैज अवष्य दिया जाना चाहिए ताकि उनकी पहचान हो सके।