अंक- १०९४ Page-१

तीन दिनी दौरे पर मुख्यमंत्राी उपराजधानी दुमका में:
दुमका:- गुरूवार को मुख्यमंत्राी के टेªन मार्ग से आने की खबर मिलने के बाद दुमका रेलवे स्टेषन पर प्रषासनिक हलचल तेज हो गई थी। अल सुबह से ही प्रषासनिक पदाधिकारी व पाट्र्री कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई थी। जैसे ही इंटरसीटी टेªन दुमका स्टेषन पर पहुंची कार्यकर्ताओं ने श्री षिबू सोरेन व मुख्यमंत्राी श्री हेमंत सोरेन का स्वागत किया, रेलवे स्टेषन पर प्रषासनिक की ओर से गार्ड आॅफ आॅनर की व्यवस्था की गई थी।
संथाल परगना प्रमण्डलीय कार्यकर्ता सम्मेलन:
दुमका:-गुरूवार को दुमका के इण्डोर स्टेडियम में संथाल परगना प्रमण्डलीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें सह झामूमो प्रमुख श्री षिबू सोरेन, झारखण्ड के मुख्यमंत्राी श्री हेमंत सोरेन मंत्राी श्री हाजी हुसैन अंसारी आदि उपस्थित थे। कार्यकर्ता सम्मेलन में सिधे केन्द्र सरकार पर निषाना साधते हुए कहा कि झारखण्ड अकूत खनिज संपदा है और उनका हक राज्य को नहीं मिल रहा है। झारखण्ड के 25 हजार एकड़ भू-भाग से कोयला का दहन कर 10 हजार करोड़ रूपये से अधिक की आमदनी कर रही है।