अंक- १०९४ Page-२

जबकि राज्य में पत्थर खदान व क्रषर को सिर्फ इसलिए बंद कर दिया गया है क्योंकि इसके पास अनापदि प्रमाण पत्रा नहीं है यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। श्री सोरेन ने कहा कि षिघ्र ही प्रधानमंत्राी व विभाग के केन्द्रीयमंत्राी से मिलकर उनसे इन मामलों को समुचित हक देने का आग्रह करेंगे। सह झामूमो प्रमुख श्री षिबू सोरेन ने कहा कि झामुमो को पूण्र बहूमत दिलाने के लिए आम जनता को प्रेरित तथा जागरूक करें। गुरूजी ने कहा कि जमीनी ताकत के बावजूद झामूमों के सांसद व विधायकों की संख्या सीमित है, इसे बढ़ाने की जरूरत है। सम्मेलन संबोधित करते उन्होंने कहा कि गाँव में रहनेवाले लोग विकास योजनाओं की जानकारी रखें तभी हक व अधिकार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण षिक्षा की अहमियत को अपने बच्चे को मैट्रीक तक ताकिक अवष्य दिलवाएँ। अब तो गांव-गांव में स्कूल हो गयी है। मुख्यमंत्राी ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बिचैलियों व दलालों पर अंकुष लगाने के लिए सरकार पायलट प्रोजेक्ट बनाने की तैयारी में है।
संताल समुदाय त्योहार दासाय का उद्घाटन:
दासांय पर्व में कुल देवता के साथ प्रकृति एवं सृष्टि देव की पूजा होती है। इस दौरान गुरूवार को मुख्यमंत्राी ने परंपरागत तरीके से संताल समुदाय के महत्वपूर्ण त्योहार दांसाय का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्राी मांझी थान और समुदाय के लागों की समस्याओं से भी अवगत हुए।