अंक- १०९४ Page-३

दुमका में नवनिर्मित 300 बेडवाले अस्पताल का उद्घाटन:
दुमका:- षुक्रवार 20 सितम्बर 2013 को दुमका में 10 करोड़ से बने 300 बैड के अस्पताल का उद्घाटन श्री हेमंत सोरेन ने किया। मुख्यमंत्राी ने समारोह में प्रधानमंत्राी ग्राम सड़क योजना के फेज 11 के तहत रामगढ़ प्रखण्ड में बनने वाली 28 सड़कों का आॅनलाइन षिलान्यास भी किया। श्री हेमंत ने सोरेन कहा कि दुमका सहित पूरे संताल परगना में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लोगों के ईलाज के लिए दिल्ली, कलकता, वेल्लोर जाने की आवष्यकता नहीं होगी। अस्पताल की सारी सुविधाएँ मुहैया कराई जाएगी। उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्राी ने कहा कि आज अस्पताल खुला है कल यहाँ मेडिकल काॅलेज भी खुलेगा एक माह के अन्दर इसका रिजल्ट आएगा। दुमका में मेडिकल काॅलेज का उद्घाटन पहले हो चुका है, जमीन को लेकर कुछ अड़चनह ै, इस अड़चन को दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल को चलाने के लिए स्वास्थय के क्षेत्रा में काम करने वाले बड़े संस्थानों से सरकार बात कर रही है। समारोह को झामूमो के केन्द्रीय सचिव श्री विजय कुमार सिंह, नगर परिषद श्रीमति अमिता रक्षित और डीसी श्री हर्ष मंगला ने भी संबोधित किया। मंच संचालन डीõपीõआरõओõ श्री प्रभात शंकर कर रहे थे। समारोह में जिला परिषद उपाध्यक्ष अषोक जिला झामूमो अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह जिला कागेस अध्यक्ष श्यामल किषोर सिंह, झामूमो के मिडिया प्रभारी प्रकाष चन्द्र गन्धर्व सहित कई नेतागण उपस्थित थे।